चंडीगढ़, सौरव सारसर। देश में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई बड़े नेताओं के बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना संक्रमित हो गए है। अपनी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। साथ ही पिछले हफ्ते अपने संपर्क में आने वाले से कर्मियों से भी कोरोना टेस्ट कराने की अपील की। अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लिखा, "आज मेरा कोरोना टेस्ट किया गया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं। जो पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद का टेस्ट करवा लें। मैं अपने करीबी संपर्कों से तुरंत सख्त संगरोध में जाने का अनुरोध करता हूं।"