चंडीगढ़, सौरव सारसर। हरियाणा सरकार प्रदेश में रहने वाले 55 लाख से ज्यादा परिवारों को आधार कार्ड से अलग पहचान देगी। हरियाणा सरकार द्वारा लोगों को अलग से पहचान पत्र दिए जाएंगे। जोेे कि आधार कार्ड से अलग होंगे। इसके लिए सरकार ने नागरिक संसाधन सूचना विभाग (Citizen Resources Information Department) का गठन भी किया है। सरकार द्वारा दिया जाने वाला यह पहचान पत्र परिवार और उसके सदस्यों का हरियाणा का नागरिक होने का प्रमाण होगा। जिससे सरकार के पास राज्य के लोगों और परिवारों का डाटा होगा।
प्रदेश सरकार के अनुसार प्रत्येक परिवार का डाटाबेस होने के कारण प्रदेश सरकार को योजनाएं बनाने और उनके खर्च के बारे में पुर्वानुमन लगाने में मदद मिलेगी। जिससे सरकार पता लगा सकेगी कि किस श्रेणी के लोगों को किस योजना का लाभ दिया जाना है। साथ ही इन पहचान पत्रों के जरिए जरुरतमंद परिवार घर बैठे ही सरकारी योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को पंचकूला के पीडब्ल्यूडी आडिटोरियम से परिवार पहचान पत्र वितरित करने की योजना का शुभारंभ करेंगे। जहां मुख्यमंत्री लगभग 20 परिवारों को उनके पहचान पत्र देंगे।
-TCN News
Awesome 👍👍 👍
जवाब देंहटाएंAwesom
जवाब देंहटाएं