मुंबई, सौरव सारसर। बिग बॉस 14 का पहला प्रोमो वीडियो लॉन्च हो चुका है। छोटे पर्दे के बड़े रियालिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 का जल्द आगाज़ होने वाला है। जिसकी झलक शो के पहले प्रोमो वीडियो में देखी जा सकती है। हाल ही में कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर बिग बॉस 14 का पहला प्रोमो वीडियो रिलीज किया है। जिसमें शो के होस्ट सलमान खान ट्रैक्टर चलाते और खेती करते नजर आ रहे है। प्रोमो में सलमान खान कहते है, "लॉकडाउन लाया नॉर्मल लाइफ में स्पीड ब्रेकर, इसलिए उगा रहा हूं चावल और चला रहा हूं ट्रैक्टर। पर अब सीन पलटेगा।" "बिग बॉस 2020" जल जल्द सिर्फ कलर्स पर। प्रोमो वीडियो में ये साफ दिख रहा है कि बिग बॉस का ये सीजन बिग बॉस 14 ना कहलाकर बिग बॉस 2020 कहलाएगा। प्रोमो को कैप्शन देते हुए कलर्स टीवी ने लिखा "अब पलटे का सीन, क्योंकि बिग बॉस देगा 2020 का जवाब। जल्द सिर्फ कलर्स पर।" प्रोमो वीडियो के रिलीज होते ही वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिग बॉस का यह सीजन सितंबर में शुरू हो सकता है। सीजन की थीम पर भी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का असर देखने को मिल सकता है। फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जिससे फैंस के बीच सस्पेंस बरकरार है।
-TCL News