हरियाणा सरकार ने वापस लिया लॉकडाउन का फैसला

चंडीगढ़, सौरव सारसर। केंद्रर सरकार की ओर से अनलॉक 4 की घोषणा की गई है। जिसमेंं राज्य सरकारें को अपनी ओर से किसी भी तरह का लॉकडाउन लागूू करने पर पाबंदी लगाई गई है। जिसकेे बाद हरियाणा सरकार ने सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने के अपनेेेे आदेश को वापस ले लिया है।
इसकी जानकारी गृह मंत्री अनिल विज ने अपने ट्विटर अकाउंट से देते हुए लिखा, 'केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में प्रदेश सरकारों को लॉक डाउन करने का अधिकार नही दिया है इसलिए हरियाणा सरकार का दिनांक 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश वापिस ले लिया है। इसलिए अब कोई लॉक डाउन नही होगा।'
बता दें कि किसी राज्य के अंदर दूसरे राज्यों से आने-जाने वालों पर अब कोई पाबंदी नहीं होगी। किसी भी तरह के ई-परमिट या अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी।

-TCN News

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Advertisement

Put your ad code here