प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी राम मंदिर की आधारशिला, कहा भव्य मंदिर का करेंगे निर्माण

अयोध्या, सौरभ सारसर। राम भक्तों का सालों का इंतज़ार आज पूरा हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अयोध्या में भूमि पूजन के साथ राम मंदिर की आधारशिला रखी गई। भूमि पूजन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पारिजात का पौध लगाया।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्य पूजा की और भगवान राम को साष्टांग प्रणाम भी किया। भूमि पूजन कार्यक्रम में 175 अतिथि उपस्थित रहे। जिनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख नृत्य गोपाल दास, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल रही।
इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा की मुझे विश्वास है, हम सब आगे बढ़ेंगे, देश आगे बढ़ेगा। भगवान राम का यह मंदिर युगों-युगों तक मानवता को प्रेरणा देता रहेगा। और मार्गदर्शन करता रहेगा। मोदी ने कहा कि वर्षों से टेंट में रह रहे हमारे रामलला के लिए अब भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट भी जारी किया। 
बता दें कि आज 492 सालों के संघर्ष के बाद अभिजीत मुहूर्त में राम मंदिर की आधारशिला रखी गई है। जिसके बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस भव्य मंदिर के निर्माण में साढ़े तीन साल लगेंगे।

-TCN News

1 تعليقات

أحدث أقدم

Advertisement

Put your ad code here