पंजाब यूनिवर्सिटी में सुषमा स्वराज पर पहला लेक्चर लेंगे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

चंडीगढ़, सौरव सारसर। पूर्व विदेश मंत्री और पंजाब यूनिवर्सिटी की एलुमनी रहीं सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि पर 6 अगस्त को पंजाब यूनिवर्सिटी में पहला लेक्चर होगा। लेक्चर का विषय 'सुषमा स्वराज यादगारी' रखा गया है। बता दें की सुषमा स्वराज पंजाब यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ लॉ की सन् 1973 की एलुमनी है।
'सुषमा स्वराज यादगारी' पर यूनिवर्सिटी के चांसलर और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू बात करेंगे। पीयू एलुमनी एसोसिएशन की ओर से कराया जा रहा है यह लेक्चर ऑनलाइन होगा। पंजाब यूनिवर्सिटी शिवराज के नाम पर एक चेयर स्थापित करने की योजना भी बना रही है।

-TCN News

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने

Advertisement

Put your ad code here