नई दिल्ली, सौरव सारसर। केरल में भारी बारिश के बीच 7 अगस्त की शाम दुबई से भारत आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा केरल के कोझिकोड के करीपुर हवाई अड्डे पर हुआ। केरला में भारी बारिश के कारण हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान रनवे पर फिसल गया, और हवाई अड्डे से सटी घाटी में जा गिरा। हादसा इतना जबरदस्त था, की विमान के दो टुकड़े हो गए। विमान का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे विमान के पायलट और को-पायलट की मौत हो गई है। हादसे में मरने वालों की संख्या 16 बताई गई है, घायलों की संख्या 123, और 15 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। विमान में 191 लोग मौजूद थे। जिनमें 10 बच्चे, 174 यात्री, दो पायलट और 5 क्रू मेंबर शामिल थे। हादसे के बाद राहत और बचाव की लिए टीमें और फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस करीपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गई है। और घायलों को अस्पताल ले जाने का काम किया जा रहा है।
ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया और कहा “कोझिकोड में हुए विमान हादसे से आहत हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। घायल जल्द से जल्द ठीक हों ये प्रार्थना है।केरल के सीएम पिनरई विजयन जी से मैंने बात की है।अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं, प्रभावितों को सभी सहायता मिल रही है।”
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। दुबई से भारत आने वाली फ्लाइट की उड़ान संख्या IX1344 है। जो की वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से भारत आ रही थी। हादसा करीब शाम 7 बज कर 40 मिनट पर हुआ।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कोझिकोड में हुए विमान हादसे पर दुख जताते हुए ये हेल्पलाइन नंबर जारी किए - 1800 118 797, +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905, Fax: +91 11 23018158, ये हेल्पलाइन नंबर हफ्ते के सातों दिन चौबीस घंटे खुले रहेंगे।
दुबई से भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। हेल्पलाइन नंबर है - 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575
-TCN News