Covid19: चंडीगढ़ की मेयर राजबाला मलिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

चंडीगढ़, सौरव सारसर। ट्राइसिटी में कोरोना वायरस केे बढ़ते मामलों के बीच बुधवार को चंडीगढ़ की मेयर राजबाला मलिक की कोरोना रिपोर्ट आई। जिसमें चंडीगढ़ की मेयर कोरोना संक्रमित पाई गई है। दरअसल दो दिन से मेयर राजबाला मलिक की तबीयत ठीक नहीं थी। जिसके मद्देनजर उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेयर मे पिछले 3 दिनोंं के दौरान अपने संपर्क मेंं आए लोगों से खुद को आइसोलेट करने और अपना कोरोना टेस्ट कराने को कहा है। ट्वीट केे अंत में मेयर ने 'सुरक्षित रहें' लिखा है।
अपने कोविड होने की जानकारी मेयर राजबाला ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से देतेेे हुए लिखा, '2 दिन से ठीक नहीं लग रहा था इसलिए मैंने कोरोना टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। मैं उन सभी से अनुरोध करती हूं जो पिछले 3 दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट कर लें और जांच करा लें कि क्या उनमें कोविद -19 के कोई लक्षण हैं।
सुरक्षित रहें।'

बता दें कि उन्हें कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। इसलिए मेयर ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। उसके पूरे स्टाफ को भी अगले सप्ताह तक ऑफिस नहीं आने को कहा गया है। साथ ही सभी एहतियात बरतते हुए कम से कम एक सप्ताह के लिए होम क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। 

-TCN News

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Advertisement

Put your ad code here