SBI ने बदले ATM से पैसे निकालने के नियम

नई दिल्ली, सौरव सारसर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एटीएम फ्रॉड पर लगाम लगानेे के लिए मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल एसबीआई ने एटीएम से पैसे निकालने पर ओटीपी आधारित एटीएम कैश विद्ड्राल सुविधा 24×7 को लागू करने का फैसला किया है। जिसके तहत हर बार एसबीआई के एटीएम से 10 हजार या इससे अधिक रकम निकालनेे पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) की जरूरत होगी। यह नियम 18 सितंबर से लागू हो जाएगा। 

इससे पहलेे यह नियम केवल रात के समय लागू होता था। पर अब 18 सितंबर के बाद एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने के लिए अब आपको अपना मोबाइल फोन अपने साथ रखना होगा। एटीएम मशीन में कार्ड डालने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जो आपको कार्ड के पिन के साथ डालना होगा। जिसके बाद आप एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे। एसबीआई अधिकारियों के मुताबिक इसके लागू करने से एसबीआई डेबिट कार्डधारक धोखेबाजों, अनधिकृत निकासी, कार्ड स्कीमिंग, कार्ड क्लोनिंग और इसी तरह के जोखिम से बच सकेंगे।

-TCN News

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Advertisement

Put your ad code here