FAU-G Game: PUBG की टक्कर में अक्षय कुमार लाए FAU-G

नई दिल्ली, सौरव सारसर। बीते बुधवार को भारत सरकार ने 118 चीनी ऐप्स को सुरक्षा कारणों के तहत भारत में बैन कर दिया था। जिसमें पॉपुलर चीनी गेम पबजी भी शामिल थी। पबजी बैन होने के बाद अक्षय कुमार पबजी को टक्कर देने वाला अपना नया मोबाइल गेम FAU-G (Fearless and United: Guards) लेकर आए है। जिसकी जानकारी अक्षय कुमार ने अपनेेे ट्विटर अकाउंट से दी है।
ट्विटर पर अक्षय कुमार ने लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्‍मनिर्भर मूवमेंट को समर्थन करते हुए, ऐक्शन गेम, Fearless And United-Guards FAU-G को पेश करने पर गर्व है। मनोरंजन के अलावा, खिलाड़ी हमारे सैनिकों के बलिदानों के बारे में भी जान सकेंगे। इसका 20 पर्सेंट नेट रेवेन्‍यू भारत के वीर' ट्रस्‍ट को डोनेट किया जाएगा।'

बता दें कि अक्षय कुमार यह मोबाइल गेम प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत मूवमेंट के तहत लेकर आए हैं। गेम की खास बात है, की गेम का 20 परसेंट नेट रेवेन्यू गृह मंत्रालय द्वारा गठित भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेशन के रूप में दिया जाएगा। भारत के वीर ट्रस्ट भारतीय जवानों की मदद करने वाला ट्रस्ट है। साथ ही इस गेम के जरिए गेमर्स भारतीय सैनिकों के बलिदानों के बारे में भी जान पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक FAU-G गेम को अक्टूबर महीने में लॉन्च किया जाएगा।

-TCN News

إرسال تعليق

أحدث أقدم

Advertisement

Put your ad code here