नहीं रहे देश के Golden Singer, जानिए बप्पी लहरी का परिवार, देहांत, कमाई और सबकुछ

सौरव सारसर, चंडीगढ़। बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर आलोकेश लहरी यानि बप्पी लहरी आज इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। बुधवार उन्होंने 69 साल की उम्र में मुंबई जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके निधन के बाद पूरे देश में गम की लहर दौड़ गई है और उनके चाहने वाले उनको सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए याद कर रहे हैं। साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर गम जताया है। 

बप्पी लहरी फैमिली

दुनिया को अलविदा कहकर जाने वाले वहीं अगर उनके परिवार की बात करें तो बप्पी दा अपने पीछे बड़ा परिवार छोड़कर गए हैं। उनके परिवार में उनकी चित्रानी लहरी, बेटा बप्पा लहरी, बेटी रीमा लहरी और पोते स्वास्तिक बंसल और बहू तनीषा वरमा हैं। 

इस बीमारी से थे पीड़ित 

बप्पी लहरी कुछ समय से बीमार चल हे थे. बताया जा रहा है कि ऑब्स्ट्रक्ट‍िव स्लीप एपन‍िया (OSA) की वजह से उनके फेफड़ों में काफी कार्बन डाई आक्साइड जमा हो जाता था। यही वजह थी कि वो पिछले करीब 1 साल से अस्पताल आ-जा रहे थे। इस गंभीर समस्या के कारण बप्पी दा जुहू स्थित क्रिट‍िकेयर हॉस्प‍िटल में 29 दिनों तक भर्ती थे। निधन से एक दिन पहले 15 फरवरी को ठीक होने पर वे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए थे। 

बॉलीवुड में रखा कदम 

महज़ 4 बरस की उम्र में लता मंगेशकर के एक गीत में तबला बजाकर मशहूर हुए थे। सपनों की नगरी मुंबई आने के बाद उन्हें पहला ब्रेक बंगाली फिल्म 'दादू' 1972 में मिल गया था। इसके बाद उन्होंने 1973 में फिल्म 'शिकारी' के लिए म्यूजिक कंपोज किया था। बप्पी लहरी का नाम उन सिंगर्स में शुमार हैं जिन्होंने बॉलीवुड में डिस्को के चलन की शुरुआत की।

नेट वर्थ

अगर बप्पी लहरी की जायदाद की बात करें तो एक खबर के मुताबिक उनके पास 12 करोड़ रुपये की संपत्ति थी, जिनमें उनके पास BMW, ऑडी कार और टेस्ला की X कार भी शामिल है। वहीं अगर बप्पी लहरे के पास मौजूद सौने की बात करें तो उनके पास साढ़े चार किलो से ज्यादा सोना है। एक खबर के मुताबिक उन्होंने अपने घर में हिट गानों की याद में गोल्ड प्लेटेड डिस्क लगी है।

ब्यूरो रिर्पोट
- TCN NEWS

إرسال تعليق

أحدث أقدم

Advertisement

Put your ad code here