नई दिल्ली, सौरव सारसर। देशभर में कोरोना वॉरियर्स (डॉक्टर्स, हेल्थ वर्कर्स, सफाई कर्मचारी) कोरोना के खिलाफ जंग में पूरी निष्ठा के साथ काम कर रहे है। इस जंग में कई कोरोना वॉरियर्स अपनी जान भी गवा चुके है। इन्हीं कोरोना योद्धाओं में से एक दिल्ली के राजू भी थे, जिन्होंने कोरोना वायरस से जंग में अपनी जान गवाई थी। शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल राजू के परिवार वालों से मिलने पहुंचे। और उन्हें ₹1 करोड़ की सहायता राशि दी।
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा 'हमें अपने कोरोना वॉरियर्स पर गर्व है जिन्होंने अपनी जान की बाज़ी लगाकर लोगों की सेवा की है। उन्हीं में से एक योद्धा हमारे सफ़ाई कर्मचारी राजू जी भी थे। आज उनके घर जाकर परिवार से मिला और ₹1 करोड़ की सहायता राशि दी। आशा है कि इससे उनके परिवार को मदद मिलेगी।'
बता दें की राजू दिल्ली में सफाई कर्मचारी थे। अपने काम के दौरान वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। कोरोना वायरस के कारण उनकी जान चली गई।
-TCN News