नहीं दिल्ली, सौरव सारसर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की दूसरी पुण्यतिथि पर सदैव अटल (अटल जी के समाधि स्थल) पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'आदरणीय अटल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमारे राष्ट्र की प्रगति की दिशा में उनकी असाधारण सेवा और प्रयासों को भारत हमेशा याद रखेगा।'
प्रधानमंत्री्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेई की याद में एक वीडियो भी ट्वीट किया
इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर अटल जी को कोटि-कोटि वंदन करते हुए कहा, 'आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अटल जी के विचारों को केंद्र में रखकर सुशासन व गरीब कल्याण के मार्ग पर अग्रसर है। और भारत को विश्व में एक महाशक्ति बनाने के लिए कटिबद्ध है।श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन।'
-TCN News